Monday, 6 March 2017

नारी

 तू नारी है
बेचारी नहीं
न लाचारी है
न मजबूरी
दुनियाँ तुझसे
फिर क्यूँ फ़िकर
मत डर तू
आगे बढ़
हक के लिए
तू लड़ झगड़
प्रेम दया
तेरे शस्त्र हैं
लज्जा हया
तेरे अस्त्र हैं
इनको तू साथ रख
शास्त्रों को भी
याद रख
तू पढ़, तू बढ़
विश्व विजय कर
गलत मत सह
प्रतिरोध कर
प्रतिकार कर
अपनी शक्ति को
पहचान कर
प्रतिदिन निखर
तू ब्रह्मा है
तू सृजनकर्ता
इतनी सशक्त
फिर क्यूँ डर
हिम्मत रख
आगे बढ़
दुनियाँ मे कुछ
नाम कर
तुझसे ये दुनियाँ है
बस इतना याद रख
तू नारी है
बेचारी नहीं
-  वंदना सिंह
(कापी राईट सुरक्षित)
 ०८ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को समर्पित

No comments:

Post a Comment