दुर्योधन ने श्रीकृष्ण की पूरी नारायणी सेना माँग ली और अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण को माँगा तब भगवान ने अर्जुन की चुटकी(मज़ाक़) लेते हुए कहा हार निश्चित है तेरी, माखन दुर्योधन ले गया केवल छाछ बची है तेरे पास तब अर्जुन ने कहा -हे प्रभू जीत निश्चित है मेरी माखन लेकर क्या करूँगा जब माखन चोर है मेरे पास ।
No comments:
Post a Comment