Thursday 9 November 2017

Ma

मां
बड़ी बड़ी चीजें
बड़े बड़े नाम
बड़ी बड़ी जागीर
बड़े बड़े इनाम
पर सब बौने
ही लगते है
जब आता है
माँ का नाम
बहुत छोटा शब्द है
पर उसमे समाया
है ब्रहम्माण्ड
जग का सबसे
chota shabd
जिसे कहते है
  माँ
--- वंदना सिंह

Sunday 26 March 2017

क्या बेरोज़गारी आतंकवाद का कारण है ?

पिछले कुछ महिनों से आतंकी संगठन isis की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं, जिनका नतीजा पुखरायां रेल हादसा, भोपाल पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट  व लखनऊ ठाकुरगंज में आतंकी से पुलिस मुठभेड़, यदि इन सभी को एक कड़ी में जोड़े तो पता चलता है कि सभी आतंकी एक दूसरे से जुड़े , बेरोज़गार , घर से निष्कासित , युवा व मुसलमान थे । यहाँ दो बातें कानन हैं बेरोज़गारी व मुसलमान , लेकिन इसका ये तात्पर्य नहीं कि यदि आप बेरोज़गार हैं तो आतंकवादी बन जाएँ , घर में विद्रोह करें ? अब प्रश्न ये उठता है कि मुस्लिम बेरोज़गार युवा ही आतंकी क्यूँ बनता है ? ये एक बहुत बड़ा प्रश्न है? मुसलमान क्यूँ उस मिट्टी को ,हवा को ,पानी को, अपना नहीं मानता ? यहाँ वो रहता है यहीं से उसको सब कुछ मिलता है फिर भी उसको अपना नहीं समझता आख़िर क्यूँ ??
यहाँ मै भारत के हर उस आतंकी से कहना चाहूँगी कि उनकी करतूतों से उनके परिवार वाले कितना शर्मिन्दा होते हैं । आस पड़ोस , रिश्तेदार व देश में हर कोई उनके कारण , उनके परिवार को आतंकी का परिवार कह कर सम्बोधित करता है , कितना कष्टप्रद होता होगा उस पिता के लिए, उस भाई के लिए जिसने अपनें देश के ख़िलाफ़ कभी एक शब्द न बोला हो, भारत को अपना मुल्क मानता हो , उसे आतंकी का पिता कह कर संम्बोधित किया जाए तो उसकी पीढ़ा का अंदाज़ा तू नहीं लगा सकता!!!
आतंक के रास्ते पर इन लोगों को  सदैव भय, अपमान, एकांकीपन, तिरस्कारपूर्ण जीवन , जेल व अंत में मृत्यु के अतिरिक्त कुछ नहीं मिलेगा ।
अंत में इतना ही कहना चाहूँगी कि बेरोज़गारी आतंकवादी बननें का कारण नहीं है , यदि ऐसा होता तो हिंदू बेरोजगार युवा  भी आतंकवाद के रास्ते पर चल पड़ता । ये एक दूषित मानसिकता है , उन युवाओं के मन मस्तिष्क पर जो भारत को अपना देश नहीं समझते । क्यूँ भूल जाते हो शहीद अश्फ़ाक उल्ला खाँ को ?क्यूँ भूल जाते हो मौलाना आज़ाद को ? कभी इनको पढ़ा होता , कभी इनको सुना होता तो शायद तुम आतंकी नही होते ????? इनसे कुछ सीखते तो शायद इनकी पंक्ति में तुम भी खड़े होते और तुम्हारा परिवार व देश तुम पर गर्व करता ।
                         जय हिंद !

Tuesday 21 March 2017

फ़तवा

मुस्लिम महिलाएँ फ़तवा क्यूँ नहीं जारी करतीं ?
--------------------------
फ़तवा क्या है ? विचार व आचरण के द्वारा मुस्लिम धर्म के विरूद्ध कार्य ,
आमतौर पर ऐसा ही कहते हैं फ़तवा जारी करने वाले। आज तक किसी मुस्लिम महिला ने किसी पुरूष के ख़िलाफ़ फ़तवा क्यूँ नहीं जारी किया ?? क्या फ़तवा जारी करने का ठेका सिर्फ़ और सिर्फ़ पुरूषों का है ???

Wednesday 8 March 2017

सृजनकर्ता

Today is international women's day, I have written a few lines on it. These lines are dedicated to all women of the world .

                   सृजनकर्ता
      -------------------------
       हे विश्व की सृजनकर्ता
       तू आज फिर मुखर हो जा
       खुलकर तू सामनें आ
       विश्व को फिर से दिखा
       विद्धोत्मा सा वौद्ध तुझमें
       सीता सी है सहनशीलता
       त्याग में तू उर्मिला सी
       ममता का तू है दिया
       हे विश्व की--------
       तेज़ तुझमें द्रौपदी सा
       करूणामयी तू यशोधरा
       विश्व को एहसास करा
       तुझसे है ये विश्व सारा
       यग्य की आहुति बनकर
       उदंडता का नाश कर जा
      हे विश्व की सृजनकर्ता
      तू आज फिर मुखर हो जा ।

   -- वंदना सिंह
( कापीराईट सुरक्षित )

Monday 6 March 2017

नारी

 तू नारी है
बेचारी नहीं
न लाचारी है
न मजबूरी
दुनियाँ तुझसे
फिर क्यूँ फ़िकर
मत डर तू
आगे बढ़
हक के लिए
तू लड़ झगड़
प्रेम दया
तेरे शस्त्र हैं
लज्जा हया
तेरे अस्त्र हैं
इनको तू साथ रख
शास्त्रों को भी
याद रख
तू पढ़, तू बढ़
विश्व विजय कर
गलत मत सह
प्रतिरोध कर
प्रतिकार कर
अपनी शक्ति को
पहचान कर
प्रतिदिन निखर
तू ब्रह्मा है
तू सृजनकर्ता
इतनी सशक्त
फिर क्यूँ डर
हिम्मत रख
आगे बढ़
दुनियाँ मे कुछ
नाम कर
तुझसे ये दुनियाँ है
बस इतना याद रख
तू नारी है
बेचारी नहीं
-  वंदना सिंह
(कापी राईट सुरक्षित)
 ०८ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को समर्पित

Friday 17 February 2017

चेतक एक घोड़ा ही नही अपितु वीर सैनिक था

महाराणा प्रताप व अकबर की सेना के साथ जब हल्दी घाटी में युद्ध हुआ तब मुग़ल शासक की फ़ौज बडी व आधुनिक शस्त्रों से सुसज्जित थी । उसके सेनापति मान सिंह थे जो कि हाथी पर सवार थे । दोनों सेनाओं में लगभग ६ घण्टे युद्ध हुआ । महाराणा ने अपनें घोड़े को हाथी का मुखौटा लगा रखा था, मान सिंह को हाथी पर देख राणा ने चेतक को एड लगाई चेतक मान सिंह के हाथी के मस्तक पर चढ़ गया किंतु मान सिंह हौदे में छिप गया और उसका महावत मारा गया चेतक के मुखौटे में तलवार बंधी थी ,नीचे उतरते समय  चेतक का उस तलवार से पैर कट गया और महाराणा दुश्मनों से घिर गये परंतु उनके वफ़ादार सरदार झाला मान सिंह उन तक पहुँच गये और उन्होंने ज़बरदस्ती राणा का मुकुट अपनें सर पर रख कर अकबर की सेना को भ्रमित कर दिया और राणा को वहाँ से निकाल दिया ,चेतक महाराणा को वहाँ से घायल अवस्था में भी सुरक्षित स्थान  तक ले गया अंतत: उसकी मृत्यु हो गई । महाराणा ने उस का अंतिम संस्कार किया बाद में उसकी वहीं पर समाधि बनवाई , वह स्थान हल्दीघाटी से लगभग ५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

माँ कामाख्या देवी व रहस्य

माँ कामाख्या देवी का मंदिर असम की राजधानी दिसपुर के नीलांचल पर्वत पर स्थित है । यह सिद्ध मंदिर माँ शक्ति के ५१ शक्ति पीठों में से एक है।कहते हैं कि यहाँ पर माँ सती की योनि गिरी थी ( जब माता  सती ने अपने पिता के घर यग्य में अपने पति भगवान शंकर का अपमान देखा तब उन्होंने उसी यग्य में कूद कर आत्मदाह कर लिया था उसके पश्चात भगवान शंकर उनके जले हुए शरीर को लेकर पूरे ब्रह्मांड मे घूम रहे थे अशांत थे उनके दुख को दूर करने के लिए भगवान विष्णु ने अपने चक्र से माता के जले हुए शरीर को काट काट कर अलग किया था ।माता को ५१ अंगों में काट कर अलग किया गया था वो अंग जहाँ जहाँ गिरे वो शक्ति पीठ बन गये) जिस कारण इन्हें कामाख्या कहा जाता है । इस मंदिर में मूर्ति के स्थान पर एक गढ्ढा है उसी की पूजा अर्चना होती है जिससे निरंतर पानी निकलता रहता है। जिस तरह माह में स्त्रियों को मासिक धर्म आता है ठीक उसी भाँति उस गढ्ढे से भी तीन दिन लाल रंग का पानी निकलता है उस दौरान मंदिर के पट बंद रहते हैं लेकिन जब मंदिर खुलता है तो भक्त लाल रंग के पानी को देखते हैं । यह एक रहस्य है जिसको कोई नही जानता ?
जय माता की 

Monday 13 February 2017

वोट किसे दें ???????

चुनाव का मौसम है , मतदाता काफी कनफ्यूज है कि वोट किस को दिया जाय ? मतदाता वोट देना चाहता है पर दिक़्क़तें   काफी हैं, जैसे- जिस पार्टी को वोट देना चाहता है उसका प्रत्याशी ठीक नहीं मसलन उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं , उसनें क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया , अपने क्षेत्रवासियों की ज़रूरत पर मदद नहीं करता , इसी तरह की असंख्य बातें हैं , अब वह इस तरह के व्यक्ति को वोट नहीं देना चाहता परन्तु इसकी पार्टी अच्छी है उसको सरकार में लाना चाहता है फिर सोंचता है कि अगर मैं इस गलत उम्मीदवार को वोट देकर सरकार ले आता हूँ तो इस व्यक्ति के अत्याचार तो और बढ़ जायेंगे और ज़रूरत पड़ने पर कोई काम भी नहीं आयेगा , समस्या विकट है क्या करे ?????
दूसरी तरफ प्रत्याशी ठीक है उसको वोट देना चाहता है किंतु पार्टी ठीक नहीं , मतदाता किसी भी सूरत में उसकी पार्टी को सरकार के रूप में नहीं देखना चाहता , यहाँ भी कनफ्यूजन है क्या करे ?????
ऐसे बहुत से मतदाता हैं जोकि उपरोक्त समस्या से ग्रस्त हैं । वह सोंचते हैं कि क्या वोट देना जो होगा देखा जायेगा मेरा तो योगदान नहीं रहेगा गलत आदमी या गलत पार्टी को चुननें में । क्या ये समस्या का निदान है ?????

Friday 10 February 2017

हवाओं को पता न चले

फूलों से सीखा मैंने
देखो मुस्काना
हवाओं को पता न चले
तुम धीरे से आना
  गरम है घर की छत
  तुम पायल न छनकाना
  हाथों की चूड़ी को
  चूनर से ढक आना
हवाओं को पता न चले
तुम धीरे से आना
फूलों से सीखा मैंने
देखो मुस्काना
  खिड़की पर अपनी तुम
  बालों को सुलझाना
  बिंदिया चमके माथे पर
  लगा के काजल आना
हवाओं को पता न चले
तुम धीरे से आना
फूलों से सीखा मैने
देखो मुस्काना
  लहंगा चोली चूनर
  पहन के तुम आना
  पायल चूड़ी बिंदी काजल
  इनको भी ले आना
हवाओं को पता न चलें
तुम धीरे से आना
फूलों से सीखा मैंने
देखो मुस्काना !
-वंदना सिंह


  

Sunday 5 February 2017

चुनाव

यू .पी .का चुनाव हमेशा से खास रहा है, चाहे ग्राम प्रधान का चुनाव हो या ब्लाक प्रमुख या फिर एम .एल .ए .का चुनाव ,ख़ास होना चुनाव का स्वभाव है। सभी पार्टियाँ ज़ोर शोर से प्रचार में लगीं हैं , अपनी अपनी ख़ूबियाँ गिनवा रहीं हैं, वोटरों को रिझा रही हैं, तरह तरह के वादे कर रही हैं, यहाँ जनता मूक दर्शक बन कर चुप चाप सुन रही है , ऐसा नहीं कि वो कुछ जानती नहीं ,जी नही ,वह सब जानती है, अभी नेताओं के बोलने का समय है मतदान के दिन जनता बोलेगी और ये नेता मूक दर्शक बन उसकी ओर निहारेंगें । समय का फेर है जो कि समय चक्र की भाँति चलता ही रहता है । हमारा सौभाग्य है कि हम गणतंत्र देश के वासी हैं हमें वोट देने का अधिकार है इसलिए देशवासियों अपने मत का प्रयोग अवश्य करें ।अपने लिए ....,अपने प्रदेश के लिए ....,अपने देश के लिए ।
            जय हिंद !