Sunday, 5 February 2017

चुनाव

यू .पी .का चुनाव हमेशा से खास रहा है, चाहे ग्राम प्रधान का चुनाव हो या ब्लाक प्रमुख या फिर एम .एल .ए .का चुनाव ,ख़ास होना चुनाव का स्वभाव है। सभी पार्टियाँ ज़ोर शोर से प्रचार में लगीं हैं , अपनी अपनी ख़ूबियाँ गिनवा रहीं हैं, वोटरों को रिझा रही हैं, तरह तरह के वादे कर रही हैं, यहाँ जनता मूक दर्शक बन कर चुप चाप सुन रही है , ऐसा नहीं कि वो कुछ जानती नहीं ,जी नही ,वह सब जानती है, अभी नेताओं के बोलने का समय है मतदान के दिन जनता बोलेगी और ये नेता मूक दर्शक बन उसकी ओर निहारेंगें । समय का फेर है जो कि समय चक्र की भाँति चलता ही रहता है । हमारा सौभाग्य है कि हम गणतंत्र देश के वासी हैं हमें वोट देने का अधिकार है इसलिए देशवासियों अपने मत का प्रयोग अवश्य करें ।अपने लिए ....,अपने प्रदेश के लिए ....,अपने देश के लिए ।
            जय हिंद !

No comments:

Post a Comment