भारतीय मुसलमानों को विचार अवश्य करना चाहिए कि उनके पूर्वज हिंदू थे या नहीं ? इतिहास हमें बताता है कि मुस्लिम शासकों नें तलवार की नोंक पर धरमांतरण करवाये थे,जो लोग धर्म परिवर्तन कर लेते थे उन्हें मौत के घाट न उतार कर सोने चाँदी की अशर्फ़ियाँ दी जातीं थी ज़मीनें व रियासतें दी जातीं थीं। राजपूत पठान ब्रह्मण सैयद बन गये ।बचपन में मेरी एक मित्र फ.खान थी वो अक्सर कहती थी कि हम लोग राजपूत थे हमारे पूर्वजों को जवरदस्ती इस्लाम धर्म क़बूल कराया गया यदि वो एेसा नहीं करते तो उन्हें मार दिया जाता ।
ये सोचनें का विषय है कि कितने मुसलमान,मुस्लिम शासकों के साथ भारत पर आक्रमण करनें के लिये आये होंगें ?
सोचिये ????
ये सोचनें का विषय है कि कितने मुसलमान,मुस्लिम शासकों के साथ भारत पर आक्रमण करनें के लिये आये होंगें ?
सोचिये ????
बात तो सही है जी... हैं तो ये भी इस देश के ही..
ReplyDeleteधंयवाद
Deleteख्याति जी हम आपकी बात से पूर्णतया सहमत हैँ । साधना....
ReplyDeleteख्याति जी हम आपकी बात से पूर्णतया सहमत हैँ । साधना....
ReplyDeleteख्याति जी आपकी बात सच है ।साधना...
ReplyDelete