Thursday, 7 July 2016

बिटिया

बिटिया कोई चीज़ नहीं ,जो दान उसे मैं कर दूँ
लाडो हमारी है, नाजों से पाली है
पापा की लाड़ली है, मेरी दुलारी है
कहो नज़रों से दूर कैसे कर दूँ
बिटिया कोई....
ख़्याल उसका रखना तुम, प्यार उसको देना
याद न मुझको करे, इतना दुलार देना
दामाद नहीं बेटे हो तुम हजार बार कह दूँ
बिटिया कोई.....
बिटिया तुम शक्ति हो,ईश्वर की भक्ति हो
अन्नपूर्णा,सरस्वती,काली व दुर्गा हो
सम्मान तुम्हारा रहे बोलो मैं क्या कर दूँ
बिटिया कोई .......
जग की निर्माता हो, अवला न बेचारी हो
मन की तुम कोमल हो, ममता की मारी हो
शिक्षित हो शिक्षित करो एेसा मंत्र मैं तुम को दूँ
बिटिया कोई चीज़ नहीं , जो दान उसे मैं कर दूँ
   वंदना सिंह
(कापी राईट सुरक्षित)

No comments:

Post a Comment