Sunday, 29 January 2017

बिग बास 10 विजेता ???

बिग बास  10 एक एेसा रियलिटी शो है जो कि विवादों से ही शुरू होता है । लड़ाई झगड़ा इस शो का मुख्य फार्मेट है । इसके प्रतिभागी भिन्न भिन्न क्षेत्रों से आते हैं किन्तु इस बार इण्डिया वाले के नाम से अपराधी, परिष्कृत , फूहड़ , लोगों को मौक़ा दिया गया जिन्होंने पूरे देश के आम आदमी को रिप्रजेन्ट किया जो कि पूर्णत: अनुचित था ,क्या ऐसे लोगों की संख्या देश मे ज्यादा जो उन्हे मौक़ा दिया गया देश को बदनाम करने के लिए क्योंकि टी वी प्रोग्राम पूरी दुनियाँ में देखे जाते है । बिग बास को पता था कि स्वामी ओम कैसा व्यक्ति है ऐसे गिरे हुए इंसान को पूरे देश को रिप्रजेन्ट करने का मौक़ा बिग बास कैसे दे सकते हैं ? उसका चयन बिल्कुल ही गलत था , वही प्रियंका जग्गा जो कि एक अनकल्चर्ड महिला थी उसको भी शो में लाकर प्रदर्शित किया कि ये एक विवादों से घिरा रहने वाला शो है । इन्हीं कुछ गिने चुने इण्डिया वालों की वजह से सेलेब्रिटीज़ ने शो में अपना एफर्ट नहीं लगाया । बिग बास को चाहिए कि एक बार केवल इण्डिया बालों को ही मौक़ा दें और देखे कि कितनी TRP शो को मिलती है ? सोचने की बात है कि एेसे गाँव देहात के लोगों को जिन्हें बोलने ,उठने ,बैठने, की तमीज़ नहीं है उनके रहन सहन को उनके विचारों को कोई क्यूँ देखेगा ?? बिग बास ने शुरू से ही मनवीर पर फ़ोकस किया है , हर मेहमान से पूछा जाता है तुम्हे कौन पसंद है और उसे बता दिया जाता है कि वो मनवीर का नाम ले ताकि जनता धीरे धीरे मनवीर की तरफ झुके जबकि मनवीर इस शो में लोपा, रोशन व बानी के मुक़ाबले कहीं स्टैंड नहीं करता । उसने हमेशा पक्षपात का रवैया रखा जब भी उसे मौक़ा मिला उसने पक्षपात करके इण्डिया वालों का पक्ष लिया जबकि लोपा रोहन सदैव फ़ेयर खेले । बिग बास चाहते है मनवीर को जिताना आज शाम देखना दिलचस्प होगा ?

No comments:

Post a Comment